पहले यह परचा देख कर लगा कि किसी पार्टी का विज्ञापन जैसी कुछ चीज रही होगी जो कांग्रेस पार्टी के पक्ष अथवा विपक्ष में रही होगी ... ...
मेरी इस सोच के पीछे हमारे देश के स्वनाम धन्य बुद्धिजीवियों का चलन और सोच है !
लीक से हटकर चलने का प्रयत्न आसान नहीं होता ! आज जब भारतीय मीडिया इस देश के सीधे साधे, अशिक्षित लोगों की जन चेतना पर हावी है और मीडिया की कही बकवास को ब्रह्म वाक्य माना जा रहा है !
शम्भुनाथ जी जैसे लोगों को बड़े प्लेटफार्म पर, आकर व्यापक देश हित में, जन चेतना जगाने का काम करना चाहिए और अगर संभव हो तो खुद इलेक्ट्रानिक मिडिया में प्रवेश करना चाहिए !
जब तक बेहतरीन चरित्र और व्यापक विचारधारा के लोग इस क्षेत्र में नहीं आयेंगे कम से कम हम जैसे लोग निराश ही हैं !
ऐसे समय में मीडिया के नंगपन के बारे में समझाने का प्रयत्न, पैदल द्वारा पहाड़ लांघने जैसा कार्य ही माना जाएगा !
इस गुरुतर कार्य के लिए मैं शम्भू नाथ जी का अभिनन्दन करता हूँ !
हमारे पिता श्री शंभूनाथ गुप्ता जिनके नाम से यह ब्लाग बना है को पढ़ने-लिखने का बहुत शौक है । वे अपने विचार लिखते है और अपने शुल्क पर उसका पर्चा छपवाकर लोगों के बीच पहुँचाते हैं । उनके लेखों को इस ब्लाग के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने का यह हमारा एक छोटा सा प्रयास है ।
सादर धन्यवाद !!
3 comments:
nice blog...
mere blog par bhi kabhi aaiye waqt nikal kar..
Lyrics Mantra
पहले यह परचा देख कर लगा कि किसी पार्टी का विज्ञापन जैसी कुछ चीज रही होगी जो कांग्रेस पार्टी के पक्ष अथवा विपक्ष में रही होगी ... ...
मेरी इस सोच के पीछे हमारे देश के स्वनाम धन्य बुद्धिजीवियों का चलन और सोच है !
लीक से हटकर चलने का प्रयत्न आसान नहीं होता ! आज जब भारतीय मीडिया इस देश के सीधे साधे, अशिक्षित लोगों की जन चेतना पर हावी है और मीडिया की कही बकवास को ब्रह्म वाक्य माना जा रहा है !
शम्भुनाथ जी जैसे लोगों को बड़े प्लेटफार्म पर, आकर व्यापक देश हित में, जन चेतना जगाने का काम करना चाहिए और अगर संभव हो तो खुद इलेक्ट्रानिक मिडिया में प्रवेश करना चाहिए !
जब तक बेहतरीन चरित्र और व्यापक विचारधारा के लोग इस क्षेत्र में नहीं आयेंगे कम से कम हम जैसे लोग निराश ही हैं !
ऐसे समय में मीडिया के नंगपन के बारे में समझाने का प्रयत्न, पैदल द्वारा पहाड़ लांघने जैसा कार्य ही माना जाएगा !
इस गुरुतर कार्य के लिए मैं शम्भू नाथ जी का अभिनन्दन करता हूँ !
Post a Comment